तुम्हें लिखना तो बूढ़ी यादों को जवां करने की चाल भर है, इसी बहाने यादों की ईंटों से कविता का मकान बना लिया करते हैं।